विद्यार्थी जीवन में योग एवं स्वास्थय विषय पर एक दिवशीय कार्यशाला योगाचार्य डॉ नवीन पांडेय जी द्वारा विद्यांत हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजन किया गया इस विशेष कार्यशाला से विद्यार्थियों ने दैनिक जीवन में किये जाने वाले आसान , प्राणायाम, मुद्रा और ध्यान की जानकारी प्राप्त की साथ ही मानव शरीर रचना और उसकी क्रियाप्रलाणी के बारे में भी जागरूक हुए। इस एकदिवसीय योग एवं स्वस्थ्य कार्यशाला में योगिक डाइट के बारे में बच्चो से चर्चा की गय।









Leave a Reply